
सकलडीहा ज्ञान शिखा टाइम्स मंगलवार को जिलाशिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शिविर समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रमके के मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य विकायल भारती द्वारा सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सत्र 2021-22 और 23 के डीएलएड स्काउट प्रशिक्षणार्थियों द्वारा टेंट तम्बू निर्माण व बिना बर्तन का भोजन बनाना, रोल प्ले ,भाषण ,का स्टॉल लगाया गया थाजिसका मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें स्काउट की 6 टोली ने एवं गाइड की 7 टोली द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतिभागियों को स्काउट गाइड के बारीकियों के भी बारे में बताया गया मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य विकायल भारती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड विधा से बच्चों को आसानी से उनके अंदर एकता भाव, अनुशासन, समाज सेवा, देश सेवा का गुण दिया जा सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर रामानंद कुमार, जयंत कुमार सिंह, बिजेंद्र भारती, प्रवीण कुमार राय, केदार सिंह यादव, डॉ अजहर सईद, हरिवंश यादव, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ बैजनाथ पांडे, डॉ रोशन कुमार सिंह, देवेंद्र उपाध्याय व स्काउट गाइड ट्रेनर महेंद्र कुमार, सुश्री पूजा यादव, जिला स्काउट मास्टर जयप्रकाश रावत उपस्थित रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षु पूजा, अनुपमा सिंह, अंजलि, पूजा मौर्य, प्रिया, प्रियंका, स्मृति तिवारी, अरिसा, शबाना, ज्योति मौर्य, आशीष, सौरभ, राजकमल, आकाश, नीतीश, वैश सिद्दीकी, शुभम यादव आदि प्रतिभागी सम्मिलित रहे कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश रावत व जिला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट महेंद्र कुमार ने किया।