रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा – नवाबगंज – कटरा शिवदयालगंज प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह की अगुआई मे कटराशिवदयालगंज से पुराने अयोध्या सडक के रास्ते पर रविवार साम को सात बाइक से 7000 रुपये का ईचालान काटा गया साथ मे अन्य बाइक सवारो को सडक सुरक्षा तहत आवागमन करने के लिए खास हिदायत देकर मित्रता का पाठ भी पढाया ।मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सरयू घाट पुलिस टीम ने कटराशिवदयालगंज से पुराने अयोध्या सडक मार्ग पर खजुरिया
मोड पर वाहनो की चेकिंग लगाकर जान दे सात बाइक सवारो से सात हजार रुपये का ईचालान काटा जानकारी चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने दी इस मौके पर यातायात सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को कानून का पालन करने का हिदायतें भी देकर मित्र पुलिस की भूमिका निभाया मौके पर दिवान रविंद्र सिंह सुनील यादव विपिन सिंह देशदीप गिरी कांस्टेबल विजय कुमार सहित हमराही मौजूद रहे ।