
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
गोंडा प्राइम समाचार टुडे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। संजीत वर्मा का वी डी ओ के पद पर चयन हुआ हैं।मनकापुर तहसील के वीरेपुर बाजार के निवासी संजीत के बड़े भाई बलजीत वर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक है।संजीत वर्मा कुल चार भाई है, सबसे बड़े भाई अंगद वर्मा दुबई में है दूसरे नंबर के
बलजीत वर्मा शिक्षक है तीसरे नंबर के अमर जीत अधिवक्ता है और चौथे नंबर के संजीत वर्मा का चयन वीडियो के पद पर हुआ है।संजीत के पिता किसान थे और किसानी से चारो भाइयों को शिक्षा दीक्षा दिलाया था। संजीत के चयन पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।