
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू (प्राइम समाचार टूडे)।रुड़की उत्तराखंड के आर स्टार क्रिकेट स्टेडिम में खेले गए फाइनल मैच में संजय सिंह एकादश उपविजेता बनी जबकि पूर्वांचल स्पोर्ट्स टीम ने तीसरे स्थान के हुए मुकाबले में रुड़की आर्मी एकादश को दस रन से हरा के थर्ड प्लेस हासिल किया फाइनल मैच के टॉस जीत के पहले खेलते हुए रेडियंट स्टार रुड़की टीम ने बीस ओवर में नौ विकेट पे
141 रन बनाए जिसमें आयुष ने 41 रन वंश ने 29 रन बनाए गेंदबाजी में संजय सिंह एकादश की तरफ से प्रशांत तिवारी ने तीन विकेट जबकि प्रिंस पटेल और कप्तान युवराज ने भी दो विकेट लिया जबकि तेजस जिंदल और नीरज ने एक एक विकेट लिया जवाब में पहले विकेट के लिए सुभराज और आदित्य ने 86 रन के ठोस शुरुआत की मगर कुछ ज्यादा बेहतर फील्डिंग और कैच पकड़ के रुड़की की टीम ने वापसी की और खिताब 14 रन से जीत लिया टीम की तरफ से तीन छक्के और 4 बाउंड्री की मदद से सुभराज ने 48 रन बनाए जबकि आदित्य ने 39 रन में चार बाउंड्री और एक छक्के लगाए प्रिंस ने 17 रन बनाए टीम पूरे बीस ओवर खेल के सिर्फ 127 रन ही बना सकी फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच हर्ष पंवार को तीन विकेट लेने पे दिया गया वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा संचालित था टूर्नामेंट जबकि बेस्ट फील्डर और बल्लेबाज आयुष को चुना गया जबकि गेंदबाज प्रशांत तिवारी को चुना गया पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि सतीश पंवार जी थे सम्मानित अतिथि रंजीत सिंह आईसीसी लेबल कोच थे थैंक आयोजक अमनदीप ने दिया।