हल्की बरसात में डूबा कस्बा सकलडीहा अधिकारी मस्त, जनता त्रस्त, पुलिस पानी में करेगी गस्त, जलमग्न हुई कोतवाली
रिपोर्टिंग बाई: अनिल कुमार सेठ
सकलडीहा चंदौली। प्राइम समाचार टुडे: सकलडीहा क्षेत्र के ग्राम सभाओ में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किए जाने से आए दिन जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे इस रास्ते से आवागमन करने वाले राहगीरो, ग्रामीण व कर्मचारियों मे विभिन्न प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती है।
सकलडीहा क्षेत्र के जल निकासी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से लेकर चंदौली के पूर्व सांसद महेंद्र नाथ पांडेय से भी गुहार लगाई जा चुकी है। वही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्राम सभा में हल्की सी बारिश होने पर भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जबकि मोहर्रम के त्यौहार के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए कुछ स्थानों पर गढ्ढो को पाटने के साथ जल जमाव की समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया था
वही इसके संबंध में डीसी मनरेगा व ब्लॉक प्रमुख द्वारा भी क्षेत्र के जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कीये जाने के लिए पहल की गई थी। इन सबके बावजूद भी जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किए जाने कारण बुधवार को प्रातः काल बारिश होते ही सकलडीहा कोतवाली परिसर, सकलडीहा पीजी कॉलेज गेट, कचहरी रोड के साथ विभिन्न स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जिस कारण कोतवाली परिसर में काफी देर तक जल जमाव की स्थिति बनी रही।
पानी निकासी की समस्या को लेकर कस्बा व्यापारियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन पानी निकासी की समस्या को लेकर कोई भी स्थाई हल नहीं निकल पा रहा है जिसके कारण हर हल्की बरसात में ही कस्बा सकलडीहा डूबने जैसी स्थिति में दिखाई देता है
आखिर कौन बनेगा कस्बा का मसीहा चुनाव आते ही सभी लोग विकास की बात करते हैं लोगों के समस्याओं को दूर करने की बात करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद अलाउद्दीन के चिराग की तरह पूरी तरह से गायब हो जाते हैं