ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा ऐसे तमाम वाहनों को चिन्हित किया जा रहा है जोकि नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों को स्कूल छोड़ने लाने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में जनपद के 15 विद्यालयों के 30 वाहनों पर कार्रवाई किया गया
विभाग का कहना है कि चेकिंग अभियान के दौरान न सिर्फ अवैध रूप से स्कूलों वाहनों का संचालन होता मिला बल्कि स्कूली वाहन में क्षमता से ज्यादा छात्रों को ले जाते हुए पाया गया. यातायात विभाग द्वारा ऐसे वाहनों को सीज़ करने की कार्रवाई की गई है.
वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान के दौरान 15 विद्यालयों के 30 वाहनों पर कार्यवाही
परिवहन विभाग द्वारा अभियान के दौरान स्कूली वाहनों की स्थिति, फिटनेस प्रमाण पत्र, वाहन का बीमा, चालक का लाइसेंस, परमिट आदि की जांच की गई. चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन विभाग को कई वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को ले को लेकर कड़ी हिदायत दी गई साथ ही विभिन्न मानकों को जल्द से जल्द पूरा करने एवंयातायात नियमों का पालन करने के लिएकल निर्देश दिए गए