
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के लोको बैरक, रेलवे लोको अस्पताल, रेलवे लोको रनिंग रूम एवं रेलवे के अन्य प्रतिष्ठानों में घुस कर आए दिन लावारीस हाल में पशुओं के घूमते रहने से कार्य प्रभावित हो रहा था तथा परिसर को गंदा भी किया जा रहा था, साथ ही साथ इन पशुओं के जीवन की सुरक्षा पर भी प्रभाव पड़ रहा था। जिसके कारण नगर पालिका पीडीडीयू के अधिकारियों से समन्वय कर उनको बुलाकर व गौरक्षा वाहिनी के सदस्यों के सहयोग से प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू के नेतृत्व में
डीडीयू पोस्ट के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ साथ नगर पालिका डीडीयू के अधिकारी व कर्मचारी के सहयोग से संयुक्त रूप से रेलवे लोको कॉलोनी एरिया में लाउड हेलर द्वारा एलाउंस मेंट कर जागरूक करने के साथ ही साथ अभियान चलाकर 6 लावारिस पशुओं को अलीपुर गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया।