रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे पूर्व मध्य रेलवे जोनल मुख्यालय हाजीपुर से आये रेलवे सुरक्षा बल के डीआईजी एस.लुई अमूथन ने डीडीयू मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन. बी. राज संग स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ में प्रयागराज जाने वाले स्नानार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए किए जा रहे सुरक्षा व्यवस्था व आवागमन के साथ ही उनके ठहराव के लिए की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यापक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम रेस्ट हाउस में मंडल के अधिकारियों व स्टेशन पोस्ट प्रभारी
संग बैठक कर सुरक्षा सहित अन्य जानकारी हासिल की। तत्पश्चात उन्होंने सभी अधिकारियों संग मौके पर पहुँच कर विधिवत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पंडाल का निरीक्षण कर यात्रियों के आने, ठहरने, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही निकास के बारे में जानकारी लेकर व्यवस्था में कुछ और अच्छा करने के निर्देश दिया। उसके बाद स्नानार्थियों के प्लेटफार्म पर पहुंचने के रास्तों की जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक एस के सिंह से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को किस किस प्लेटफॉर्म पर
ठहराव की प्लानिंग है उसकी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक फ्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने जाने हेतु छोटे फूट ओवर ब्रिज को बंद रखा जायेगा क्योंकि उसकी संरचना के कारण भगदड़ की संभावना जताई गई है। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस इकाई को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जैसा इनपुट मिलेगा उसके मुताबिक व्यवस्था में परिवर्तन या कोई अन्य व्यवस्था की जायेगी। दूसरे मंडलों से महिला कांस्टेबल
को भी बुलाया गया है। यात्रियों की भीड़ ज्यादा न बढ़े इसको ध्यान में रखते हुये बिहार व चकिया की तरफ से आने वाले यात्रियों को स्टेशन के दक्षिण की तरफ सेंट्रल कॉलोनी के तरफ से आने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मानसरोवर तालाब के सामने एक गेट बनाया जाएगा जिससे यात्रियों को आने में सहूलियत होगी। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, एसआईबी निरीक्षक आर आर दुबे सहित आरपीएफ जवान मौजूद रहे।
महाकुम्भ पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्काउट एन्ड गाइड ने सम्भाला मोर्चा
डीडीयू नगर। महाकुम्भ स्नान हेतु स्थानीय डीडीयू जंक्शन रेलवे स्टेशन से होकर प्रयागराज जाने-आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने व सकुशल गन्तव्य तक पहुंचाने में सहयोग के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने शनिवार प्रातः से मोर्चा सम्भाल लिया है। इसकी जानकारी देते हुए स्काउट एन्ड गाइड के संयुक्त सचिव संतोष पांडेय ने बताया कि प्रयागराज राज महाकुम्भ स्नान के लिए जाने वाले स्नानार्थियों की भीड़ के नियंत्रण के लिए रेल प्रशासन के साथ सहयोग के उद्देश्य से स्काउट एंड गाइड के सदस्यों की पूरे महाकुंभ मेला की समाप्ति तक कि ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 6-6 घंटे की प्रत्येक शिफ्ट में 10 गाइड व 10 रेलकर्मी रहेंगे। प्रथम दिन श्वेता, कमलेश, अश्विनी, आकाश व अन्य स्काउट गाइड सदस्यों समेत रेलकर्मी मौजूद रहे।
स्नानार्थियों के लिए बनाया जा रहा अस्थायी विश्राम स्थल
डीडीयू नगर। महाकुम्भ में जाने आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी यात्री विश्राम स्थल का निर्माण रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जो रविवार तक पूरी तरह तैयार हो जाने की संभावना है। इसके लिए एडीआरएम ने दो दिन पूर्व निरीक्षण कर व्यापक दिशा निर्देश दिया था। उक्त विश्राम स्थल में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के तहत बिस्तर व कम्बल के साथ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाये। इसके लिये दर्जनों मजदूर व्यवस्था में लगे हुए हैं।
महाकुम्भ के शुभारंभ से पूर्व खराब पड़ा लगेज एक्सरे स्कैनर कराया गया ठीक
डीडीयू नगर। महाकुंभ में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाये इसको देखते हुए काफी दिनों से खराब चल रहे लगेज एक्सरे स्कैनर मशीन ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है। शनिवार प्रातः से उक्त खराब पड़े लगेज एक्सरे स्कैनर मशीन से यात्रियों के सामानों की स्कैनिंग शुरू कर दी गई है। अब किसी भी यात्री को बिना स्कैन कराये कोई भी समान लेकर प्लेटफार्म पर नहीं जाने दिया जायेगा। इस बाबत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि उक्त मशीन पर आरपीएफ जवान की शिफ्ट ड्यूटी लगा दी गई है।
सीमा सुरक्षा बल में चयनित होने पर महाविद्यालय परिवार ने किया सम्मानित
डीडीयू नगर। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में आज महाविद्यालय के छात्र तपन कुमार यादव के सीमा सुरक्षा बल में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो उदयन ने कहा कि आप कठिन परिश्रम और समर्पण के द्वारा आप सफल हुए है। महाविद्यालय के छात्रों के लिए आप प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर प्रो संजय पांडेय, प्रो अरुण, प्रो अमित, प्रो राजीव, प्रो भावना, डा संजय प्रताप, डा हर्ष, डा शशिकला आदि ने चयनित छात्र को भविष्य हेतु बधाई व शुभकामना दी।