abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
दुखद समाचारप्रदर्शनभ्रष्टाचारमाँगविरोधसमस्या

गरीबों के अनाज पर डाका अंगूठा लगवा कर बेच दिया 166 कुंतल राशन,कोटेदार घर छोड़कर हुआ फरार विभागीय अधिकारी मौन

रिपोर्टिंग बाई- उदय कुमार राय

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) किसी ने क्या सच कहा है तू डाल डाल मैं पात पात
यह कहावत कोटेदार के ऊपर सटीक बैठती है सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी कोटेदारों का भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है जब कार्रवाई की बात सामने आती है तो विभागीय अधिकारी मलाई खाने के चक्कर में पूरी तरह से मौन साध लेते हैं

गुरुवार को नौगढ़ में राशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह सात बजे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नौगढ़ चकिया मार्ग को जाम कर दिया करीब दो घंटे बाद पुलिस ने समझाकर उन्हें हटाया

इसके बाद आवागमन शुरू हो सका, स्थानीय भाजपा नेता ने बोला अधिकारी खराब कर रहे हैं सरकार की छवि इस मौके पर पहुंचे भाजपा मंडल नौगढ़ अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने कहा कि गरीबों का राशन वितरण करने के बजाय ब्लैक कर दिया गया है ऐसा कृत करके अधिकारी सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के देरखत गांव के कार्ड धारको के मुताबिक कोटेदार रामसागर ने 476 लोगों का जुलाई महीने का खाद्यान्न चावल और गेहूं बेच दिया है। इसके बाद से कोटेदार घर छोड़कर फरार है। आरोप है कि कई लोगों का तो उसने अंगूठा निशान लगवाया लिया लेकिन राशन नहीं दिया शुक्रवार को सुबह क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। चक्काजाम होने की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम आलोक कुमार और सीओ कृष्णा मुरारी शर्मा पहुंचे इंस्पेक्टर से बात कर ग्रामीण को कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर जाम समाप्त हुआ थानेदार ने कहा कि राशन न मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाया था। इस दौरान सड़क जाम करने वालों में कुती ,धनवाष ,मराछी तेतरी, फूलवासी, गंगाजली, चंद्रावती, लालता, भोलाराम, मंगल, राम मूरत, धनकु, जोखन, निर्मल, नंदलाल, रावत, रामप्यारी, आदि लोग शामिल रहे

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button