
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी के नवीन परिसर में आज एक दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं के सड़क सुरक्षा पर ये शपथ दिलाई – सड़क पर चलने के नियमों का पालन करूँगा, वाहन चलाते समय कभी मोबाइल का उपयोग नहीं करूँगा, कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाऊँगा, वाहन प्रदूषण की नियमित जाँच कराऊँगा।
कार्यक्रम अधिकारी डा अरविंद ने कहा कि सड़क पर हमेशा हमें बाएं चलना चाहिए व यातायात नियमों का पालन करना चाहिए एवं चौराहों पर ज़ेब्रा क्रासिंग द्वारा ही सड़क पार करना चाहिए। इस अवसर पर सुनील, सुजीत आदि के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।