जमीनी विवाद में लापरवाही पर सीधे तौर पर नपेंगे राजस्व कर्मी – एसडीएम
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) शनिवार को थाना परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 फरियादी समस्याओं को लेकर शिकायती पत्र दिए जिसमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका संबंधित प्रार्थना पत्रों को एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने को लेकर निर्देशित किया गया
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को कहा कि जमीनी विवाद में अक्सर बड़ी घटनाएं होने की संभावना रहती है जिसको विशेष प्राथमिकता के साथ दोनों पक्षों के समक्ष स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर सीधे तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी बताते हैं चलें कि विगत दिनों तहसील क्षेत्र के करजहा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह , प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ,राजस्व कर्मी विनय सिंह पूजा सिंह पूजा वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे