मृतक ट्रेनी डाक्टर को राजस्व कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि निष्पक्ष जांच की किए मांग

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इन सबके बीच सीबीआई की जांच भी जारी है. इस दुखद घटना को लेकर तहसील सकलडीहा लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष चंदन यादव के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की माँग की ज्ञात हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के सूत्रों ने बताया कि अब तक उन्होंने पीड़िता के तीन साथी डॉक्टरों से पूछताछ की है. इन डॉक्टरों से इस आधार पर पूछताछ की गई कि जिस रात अपराध हुआ, उस रात के बारे में उन्हें क्या पता है. इसके अलावा साथी डॉक्टरों ने यह भी पूछा गया कि जब उन्होंने पीड़िता डॉक्टर के साथ डिनर किया, तो क्या हुआ? सभी के बयानों को सीबीआई ने दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने यह भी पूछा कि उस रात पीड़िता को आखिरी बार किसने देखा था?
CBI ने डॉक्टरों से दागे सवाल
उस रात पीड़िता के साथ डिनर के दौरान क्या हुआ, आखिरी बार किसने देखा, कहां थे प्रिंसिपल संदीप घोष? केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में अब तक उन्होंने पीड़िता के तीन साथी डॉक्टरों से पूछताछ की है. उनसे इस आधार पर पूछताछ की गई कि वे उस रात के बारे में क्या जानते हैं जब अपराध हुआ था.
महिला डॉक्टर के माता-पिता को मिला था धन का प्रस्ताव, मृतका के पिता बोले- हमें पैसे नहीं, न्याय चाहिए
मृतका के माता-पिता ने शुक्रवार को कहा है कि उन्हें मुआवजे के तौर पर दस लाख रुपये की पेशकश की गई थी। माता-पिता ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उन्हें संदेह है कि इस कांड में उनकी बेटी के कुछ सहकर्मी भी शामिल हैं। मृतका के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम कभी पैसे नहीं लेंगे हमें न्याय चाहिए इस मौके पर लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष चंदन यादव ,ज़िला महामंत्री वीरेंद्र मोहन कौशल , रंजना सिंह, पूजा वर्मा, शशांक, दुर्गेश, श्रीवास्तव,अनिल सोनकर, संदेश मिश्रा, वकार अहमद ,आदित्य संदीप पांडेय, शशांक सिंह,प्रशांत यादव,सहित अन्य राजस्वकर्मी उपस्थित रहे