
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस दौरान कुल 63 शिकायती प्रार्थना प्राप्त प्राप्त हुए जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने को लेकर एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया
इस दौरान फरियादी शीला कुमारी निवासी ग्राम सकलडीहा ने बताया कि आराजी नंबर 496 जरिये वसीयत पति को जमीन प्राप्त हुई थी परंतु पति के मृत्यु के बाद विपक्षियों ने हत्का लेखपाल से मिली भगत कर उक्त जमीन को गलत तरीके से दर्ज अपने नाम दर्ज करा लिया जिसको लेकर कई बार अधिकारियों का चक्कर काट चुकी हूं संबंधित मामले को तत्काल एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए हल्का लेखपाल को कड़ी फटकार लगाते हुए जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि किसी भी फरियादी की समस्याओं को तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए इस समय खेत की फसलों को लेकर राजस्व कर्मचारी अपने क्षेत्र में किसानों सहित ग्राम वासियों के संपर्क में बने रहें इस दौरान तहसीलदार अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता, इत्यादि अधिकारीगण मौजूद रहे