रिपोर्टिंग बाइ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर । प्राइम समाचार टुडे सब जग चल्लनहार ट्रस्ट की ओर से रविवार को अमर कटरा में 200 रिक्शा चालकों के बीच राशन, मिठाई व फलों का वितरण किया गया। मुख्यअतिथि सीओ आशुतोष तिवारी ने राशन सामग्री देते हुए सभी रिक्शा चालकों को दीपावली पर्व की बधाई दी।
कहा कि दीपावली पर्व पर हम आपके साथ खुशियां बांटना चाहते है। इसलिए आपके बीच अनाज वितरण किया जा रहा है। इससे और लोगों को सबल मिलेगा और भाईचारा बना रहेगा। इसमें देने वाला बड़ा व लेने वाला छोटा नहीं होता है। इतना अनाज से आपकी जरूरत समाप्त नहीं होगी लेकिन इससे सौहार्द बना रहता है। इसलिए यह व्यवस्थाएं की जाती है। अंत में रिक्शा चालकों से सड़क पर चलते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करने की
अपील की। सब जग चल्लनहार ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ विक्की जुनेजा ने कहा कि हर वर्ष की भांति दीपावली पर्व पर रिक्शा चालक भाईयों के बीच मिठाई, फल व राशन सामग्री वितरित कर मन को बहुत शांति मिलती है। सभी रिक्शा चालक मेरे परिवार के सदस्य है। इनकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए समिति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसके बाद डॉ.अजीत
जायसवाल ने सीओ आशुतोष व इंस्पेक्टर सूर्यप्रताप मिश्रा का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनोज जुनेजा, सुनील जुनेजा, डबलू राय, पीयूष सिंह, अनूप गुप्ता, सागर गुप्ता ,जनार्धन विश्कर्मा, बंटी जायसवाल आदि मौजूद रहे।