
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।(प्राइम समाचार टुडे)अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप रेलवे यार्ड जक्सन केबिन के पास मेमो ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत हो गई। सूचना का पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। बिहार के बाढ़ जिला अंतर्गत खजूरार,आदमपुर निवासी राजकुमार 40 वर्ष मुगलसराय रेलवे ट्रैक मेनटेनर सेकंड के पद पद तैनात था। बुधवार को नसीरपुर पट्टन गांव के समीप रेलवे यार्ड में जक्सन केविन के पास अपने साथियों के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान बड़काखाना से मेमो ट्रेन लगभग 4.36 पर मुगलसराय आ रही थी। इसके चपेट में आने से राजकुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खुसरा पर पहुंची आरपी व अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना अलीनगर पुलिस व परिजनों को दी।