abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशचंदौलीजन्मोत्सवसमाज

ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर बच्चों को किया गया सम्मानित

नन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण के रूप में मोहा सबका मन

रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता

चंदौली। प्राइम समाचार टूडे: अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्री राधाकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रागण में शनिवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक कृष्ण रूप में और बालिकाएं राधा के रूप में प्रतिभाग की वही इस प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी,यूकेजी,एक और दो के छात्रों ने प्रतिभा किया।

प्रत्येक कक्षा से प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।एलकेजी से राधा कृष्ण की जोड़ी में प्रथम श्रेष्ठ गुप्ता और राधा रूप में अनन्या मोदनवाल, द्वितीय आरव कुमार और राधा रूप में यांशी सोनकर और तृतीय वैभव चौबे और अविस्नेह चौहान,दिव्या सिंह और निधि सिंह रही।यूकेजी से राधा कृष्ण की जोड़ी में प्रथम आयांश यादव और दिव्यांशी सिंह,द्वितीय उमंग सेठ और वर्षा गुप्ता, दृप्ति ,तृतीय विनायक केशरी और आकांक्षा चौहान,आरुषि प्रजापति रही।कक्षा एक से राधा कृष्ण की जोड़ी में प्रथम कृष्ण रूप में अस्मिता रॉय और राधा रूप में अवंतिका, द्वितीय प्रत्यक्ष शर्मा और तश्वी केशरी,स्वस्तिका सिंह,तृतीय तेजस यादव और श्रृष्टि,वान्या मिश्रा रही।कक्षा दो से राधा कृष्ण की जोड़ी में प्रथम रुद्र तिवारी और आरवी राज द्वितीय कृष्ण रूप में श्रेया यादव और प्रिया जायसवाल तृतीय कमलजीत सिंह,बृजेश सिंह और दीपिका रॉय और किट्टू कुमारी रही।इस कार्यक्रम में संस्कार भारती संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में काशीप्रांत संयोजक सुधीर पांडेय,जिलाकोषाध्यक्ष संजय राय ,शरद चंद्र मिश्रा,महिला जिलाउपाध्यक्ष अनिता कुशवाहा,सुरेंद्र राजदीप,सुनील केशरी रहे।इस प्रतियोगिता में
निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय ले पाना बहुत ही कठिन रहा।सभी नन्हे नन्हे बच्चे अपने आकर्षक परिधान में आकर्षित करते नजर आ रहे थे।कृष्ण के रूप ने बांसुरी की धुन से राधा का मन मोह लिया और राधा के रूप में सभी ने अपने अपने मटकी में माखन से कृष्ण को खूब ललचाया नृत्य एवं नाट्य का भी मंचन किया गया। वही मानों ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे द्वापर युग में पुनः राधा कृष्ण साक्षात अवतरित हो चुके हैं। इस दौरान हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की कि जयघोष होते रहे।इस कार्यक्रम में
नन्हे छात्रों ने सभी का मनमोह लिया।वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय राय जी ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा की ये हमें बच्चो के अंदर शुरू से संस्कारवान और आज्ञाकारी बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि देश भविष्य यही बच्चे है।इस दौरान विद्यालय के चेयरपर्सन कृष्ण मोहन गुप्ता ने कहा की ऐसे आयोजन विद्यालय में होते रहना चाहिए, क्योंकि विद्यालय विद्या का मंदिर है और यहां बच्चों जो प्रारंभ में शिक्षा दी जाएगी वही शिक्षा आगे उनका मार्गदर्शन देगी।आज समाज और देश में पश्चिमी सभ्यता प्रभावि रूप से हावी होती जा रही है और हम अपनी भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे है ऐसे कार्यक्रम से बच्चों और अभिभावक को जोड़कर अपने देश को आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से और मजबूत बना सकते है।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए और बच्चों के अंदर ऐसे संस्कार को रोपित करने के लिए आप अभिभावकजनों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया।इस दौरान विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल,नवीन भूषण, आनद तिवारी,विजय कुमार, करन शुक्ला,निहोरी यादव,संजय कुमार,विशाल राज, सन्नी शर्मा,हिमांशु विश्वकर्मा,तापसी मंडल,रीना कुमारी,दीपांजलि पांडेय, सुजैन मैगडेलिया,जानकी कुमारी,सीमा,सुनीता शोरेन,आकांक्षा श्रीवास्तव,दीपिका शर्मा,शीतल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button