
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे चंदौली से लेकर सैदपुर तक फोरलेन बनाने का कार्यप्रगतिशील है वहीं कस्बा तिराहे पर लंबे अरसे से गोलम्बर बनने को लेकर उपापोह की स्थिति बनी हुई थी जिसको लेकर व्यापार मंडल संग व्यापारियों ने जिलाधिकारी के बैठक में विभिन्न मामलों को लेकर मुद्दा उठाया था जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित समस्या को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर हल करने का निर्देश दिया वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को कार्यदायी संस्था संग
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग मौके पर व्यापारियों की मौजूदगी में कस्बा तिराहे के चौड़ीकरण को लेकर नापी की गई इस दौरान फोरलेन मानक के अनुरूप ड्राइंग का अवलोकन करते हुए तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी की मौजूदगी में अभिलेखों के आधार पर विभिन्न दुकानदारों को चौड़ीकरण एवं अन्य चीजों को लेकर अवगत कराया गया साथ ही कस्बा तिराहे पर गोलंबर के अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया वहीं मौजूद अधिकारियों ने बताया कि
अलीनगर की तरफ से भारी वाहनों के घुमाव को लेकर लंबे अरसे से समस्या बनी हुई है जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों संग कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने ड्राइंग के साथ नापी की सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे भू स्वामियों को अवगत कराया साथ ही मुआवजे को लेकर विभिन्न कागजी कार्रवाई पूर्ण करने की बात कही वहीं मौजूद लेखपाल राजेश पासवान ने अभिलेखों के अनुसार भूस्वामियों को पूर्ण सहयोग करने की बात कही इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी ने व्यापारियों के मुवाअजे को लेकर किसी भी तरह के हीलाहवाली एवं लापरवाही पर आंदोलन की चेतावनी दी इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी, समाजवादी नेता गोविंद सोनकर, पीडब्लूडी जेई, लेखपाल राजेश पासवान, सुनील चौरसिया राकेश चौरसिया राजेश चौरसिया सहित अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे