
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
वाराणसी पीडीडीयू । प्राइम समाचार टुडे दिन रविवार को महेवा वाराणसी एनएच 2 पर स्थित पूर्वांचल का सबसे बड़े एवं आधुनिक कॉरपोरेट हॉस्पिटल क्लियरमेडी हेल्थकेयर डी.एम.एच हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ।वही क्लियरमेडी हेल्थकेयर लीडरशिप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सी.ई.ओ ने कमांडर नवनीत सिंह बाली ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि यह अस्पताल सभी वर्ग के लिए एक समान समर्पित है, कहा जैसी क्लियरमेडी ग्रुप की पॉलिसी है एवरीवन,एवरीव्हेयर इक्वली वह पूरे समाज के लिए है ।क्लियर मेडी डी.एम.एच हॉस्पिटल जो की 250 बेड युक्त सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त उत्कृष्ट मेडिकल सुविधाओं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ग्रुप सीएफओ लोकेश जी,लीगल हेड अतुल्य शर्मा,ग्रुप
मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय धवन, एस.बी ,सिंह,विशाल सिंह,फैसिलिटी डायरेक्टर अश्विनी कुमार मार्केटिंग हेड संभ्रांत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित दंत विभाग की विशेषज्ञ डॉ मोनिका ने बताया कि आज कल लोग बाकी रोगो को लेकर जागरूक है उतना ही उन्हें मुख दंत चिकित्सा पर भी ध्यान देने की
जरूरत है।हमेशा अपने दातों का जांच कराते रहना चाहिए और 30 वर्ष के आयु के बाद हर व्यक्ति को फूल बॉडी चेकअप कराना चाहिए। क्लियरमेडी डी.एम.एच हॉस्पिटल में उपलब्ध विभाग कैंसर रोग,हृदय रोग विभाग, यूरोलॉजी,न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स,गायनेकोलॉजी डेंटल,जनरल मेडिसिन,जनरल सर्जरी,क्रिटिकल केयर इमरजेंसी विभागों से युक्त है 24 घंटे आकस्मिक सेवा उपलब्ध है। इस दौरान श्री बाली ने बताया कि इस अस्पताल में सभी प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस एवं टीपीए तथा आयुष्मान कार्ड से इलाज की उचित सुविधा उपलब्ध है।