
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे बी०पी०स्कूल दुल्हीपुर ग्रांउड के फाइनल मैच के मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए यू० पी० टैलेन्ट की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 98 रन बनाया और पूर्वांचल गर्ल्स टीम के समक्ष जीतनें के लिए 99 लक्ष्य रखा जिसमें खुशबू ने 26, अंजलि ने 11 तथा कृतिका ने 17 रनों का योगदान दिया, पूर्वांचल स्पोर्ट्स की तरफ से बालिंग में प्रियंका ने 3, नंदिनी ने 2 और ममता,
निक्की, सलोनी तथा काजल ने सभी ने आपस में 1-1 विकेट आपस में बांट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्वांचल स्पोर्ट्स गर्ल्स की टीम ने लगभग एकतरफा मुकाबले में 99 रनों का लक्ष्य 9.1 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया जिसमें ज्योति ने तेजतर्रार 32 गेदों पर 54 रन की पारी खेली जिसमें 11 शानदार चौके शामिल थे, प्रतिमा ने 18 एवं निक्की ने कुल 9 रनों का योगदान दिया।
मैच में अंपायरिंग का कार्य शर्मा जी एवं ध्रुव प्रकाश ने किया,मैच के स्कोरर अरविंद कुमार थे एवं कमेंटेटर जौनपुर के जुल्फिकार जाफरी जी थे तथा मैच रेफरी गोपाल वर्मा एवं सत्यजीत पटेल थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संगीता सिंह-अध्यक्ष कांग्रेस महिला कमेटी,चंदौली थी। फाइनल मैच के समापन कर्ता युवा समाजसेवी शाहनवाज अहमद थे, विशिष्ट अतिथि शालिनी सिंह और उरूज हैदर थे,
सम्मानित अतिथि हरिश्चंद्र भारती जी, संजय सिंह जी एवं वकील खालिद वकार थे। इस अवसर पर संगीता सिंह ने कहा कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, जैसे पुरूषों का आई० पी० एल० होता है वैसे ही महिलाओं का भी डब्ल्यू० पी० एल० होने लगा है, महिला क्रिकेटरों को भी अब पर्याप्त अवसर मिल रहा है कि वो अपने खेल से अपना और अपने देश का भी नाम रोशन कर सकती है, समापनकर्ता शाहनवाज ने कहा कि बरकत एसोसिएट जिले में सभी खेलों को आगे आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहेगी जिससे जिले की प्रतिभा निखर के सबके सामने आयें। कार्यक्रम के अध्यक्ष वसीम अहमद ने मंच का संचालन किया, विभाष श्रीवास्तव एवं मुकेश पटेल ने समस्त आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव शौजब हुसैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।