
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली शहाबगंज। प्राइम समाचार टुडे किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रशासन पर उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई न होने से किसानों को गेहूं की बुवाई और फसल के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राइट कैनाल को चालू करने की मांग करते हुए कहा कि इसे शुरू करने से किसानों को राहत मिलेगी।पराली जलाने के मामलों में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि यह कदम किसानों के हितों के खिलाफ है। साथ ही, शिकारगंज क्षेत्र में भोकाकट फीडर की मरम्मत का कार्य वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण अटका हुआ है। उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर जल्द एनओसी जारी कराने की अपील की।किसानों ने यह भी मांग उठाई कि रजिस्ट्रेशन और सत्यापन के काम में तेजी लाने के लिए ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रदर्शन में शामिल उपेंद्र सिंह, राजीव शंकर, इंद्रदेव यादव, सदानंद मौर्य, त्रिलोकी नाथ यादव, जियावशर खान, रामअवध सिंह और कामेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी कृष्णकुमार लाल ने ज्ञापन प्राप्त करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।