अनोखी खबरअपडेटआवाजउठा - पटकउत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम एक और जिला का हुआ सृजन
उत्तर प्रदेश में अब 76वां जिला बनाने की तैयारी को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है। महाराजगंज जिले की फरेंदा और नौतनवा तहसील सहित गोरखपुर की कैंपियरगंज तहसील को मिलाकर नया जिला बनाने के लिए महाराजगंज के उप भूमि व्यवस्था
आयुक्त ने जिलाधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर सहमति मांगी है। माना जा रहा है कि प्रदेश में अब 75 की बजाए 76 जिले होंगे।