
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात चार उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नवीन तैनाती दी है जिसमें एसडीएम पीडीडीयू नगर आलोक कुमार को कलेक्ट्रेट , चकिया एसडीएम दिव्या ओझा को नौगढ़ का कार्यभार, सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को पीडीडीयू नगर तथा नौगढ़ एसडीएम कुन्दन राज कपूर को सकलडीहा पर नवीन तैनाती दी गई है इसी क्रम में सोमवार को नवागत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कार्यभार ग्रहण किया तत्पश्चात तहसील अधिकारियों एवं कर्मचारी संग बैठक कर राजस्व संबंधित कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की इस दौरान नवागत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने कहा कि शासन की मंशानुरूप आम जनमानस के लिए चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने तथा जमीनी संबंधित विवादों को प्राथमिकता के आधार पर
निस्तारित करना ही पहली प्राथमिकता होगी बताते चलें कि सकलडीहा एसडीएम कुंदन राज कपूर मूल रूप से बिहार प्रांत के सहरसा जिले के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार से प्राप्त कर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 2019 में बीटेक में कंप्यूटर साइंस में डिग्री प्राप्त की वही चयन होकर राजस्व विभाग में बतौर एसडीएम आज अपनी सेवाएं दे रहे हैं ज्ञान शिखा टाइम्स से खास बातचीत में नवागत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर अक्सर लड़ाई
झगड़े एवं न्यायालय का चक्कर लगाने को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं वही अपने स्तर पर जमीनी विवादों को सुलझाने एवं आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाते हुए जमीनी विवादों में निष्पक्ष कार्रवाई तथा राजस्व कर्मचारियों के सहयोग से त्वरित न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा