abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
उत्तर प्रदेशचंदौलीजन्मोत्सवपूजा- पाठसमाज

बाबा कीनाराम का 425वाँ जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री का होना है आगमन

ब्यूरो रिपोर्ट

चंदौली प्राइम समाचार टुडे : अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425वाँ 3 दिवसीय जन्मोत्सव को लेकर के तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी निखिल फुंडे और एसपी अदित्य लांगहे कार्यक्रम स्थल कीनाराम मठ पहुंचे और संयोजक संग तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए. बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए चंदौली ही नहीं देश-प्रदेश से भी श्रद्धालु आते है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है

चन्दौली के रामगढ़ में हुआ था बाबा कीनाराम का जन्म

बाबा कीनाराम अघोर पंथ सबसे बड़े संत माने जाते है. इनका जन्म चन्दौली के रामगढ़ में हुआ था. बाबा कीनाराम जन्मोत्सव का खास महत्व माना जाता है. यह आयोजन जिले के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. जहां मुख्यमंत्री योगी समेत तमाम बड़े नेता और मंत्री आ चुके है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संयोजक अजित सिंह ने बताया, कि अध्यात्म और धर्म से जुड़े इस उत्सव पर्व की बात की जाए तो इन सब का पौराणिक महत्व होता है. किसी भी धार्मिक आध्यात्मिक पर्व/उत्सव का खाका यूं ही नहीं खींच दिया जाता. आध्यात्मिक उत्सव के पीछे जनमानस की अपार श्रद्धा निष्ठा होती है. आस्था, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ उनका अगाध विश्वास छुपा होता है. ये धार्मिक आध्यात्मिक पर्व “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की भावना से शराबोर होते हैं.

हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है जन्मोत्सव:

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव समारोह आध्यात्मिक जगत में इस पर्व का खास महत्व माना जाता है. अध्यात्म की सर्वोच्च और श्रेष्ठतम अवस्था और भगवान शिव से अविर्भावित अघोरी परंपरा के वर्तमान स्वरूप के अधिष्ठाता शिव रूप अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के जन्म के उपलक्ष्य में यह जन्मोत्सव समारोह बाबा कीनाराम जी के जन्म स्थान “बाबा कीनाराम मठ रामशाला रामगढ़ चंदौली में हर साल श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद

एसपी अदित्य लांगहे ने बताया, कि इस आयोजन के मद्देनजर रेंज और जोन से पुलिसकर्मियों की डिमांड की गई थी. जिसके 2 सीओ, 20 इंस्पेक्टर व 150 आरक्षी व मुख्य आरक्षी मिले है. इसके अलावा चन्दौली में तैनात पुलिस कर्मियों और पीएसी की टीम का भी व्यवस्थापन किया गया है. तालाब क्षेत्र के लिए लिए बोट और ट्रेंड जल पुलिस के साथ क्यूआरटी और एंटी रोमियो सक्यावड की तैनाती की गई है. ताकि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था खराब न हो और श्रद्धालु पूरे इत्मीनान से जन्मोत्सव में शरीक हो सके.

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button