रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठीनवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज नंदिनी नगर महाविद्यालय में शनिवार को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नवाबगंज तथा वजीरगंज में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस मौके छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इसके बाद पूर्व सांसद ने वजीरगंज ब्लाक के 16 विद्यालयों के 415 तथा नवाबगंज ब्लाक के 13 विद्यालय के 385 बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने तथा उनके उज्जवल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है। मेधावी व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनका उत्साहवर्धन करना है। ऐसे समारोह से छात छात्राओं में प्रतास्पर्धा उत्पन्न होती है।लक्ष्य को लेकर मेहनत करने वाले बच्चे जीवन में कभी भी असफल नहीं होते हैं। कार्यक्रम के अंत में कैसरगंज लोक-सभा चुनाव में घोषित
परिणाम में वजीरगंज ब्लाक तथा नवाबगंज ब्लाक के दश -दश गांव के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया।इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, महाविद्यालय के प्रशासक राम कृपाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।