प्रधानपति की मेहनत लाई रंग वर्षों से निवास कर रहे भूमिहीनों को दिलाया जमीन आवंटन, प्रधानपति के कार्यों की सराहना करते दिखे अधिकारी ………..!
सकलडीहा ( प्राइम समाचार टुडे ) किसी ने क्या खूब कहा है कि नेकी कर दरिया में डाल और मदद करने वाले की खुदा भी मदद करता है कुछ ऐसा ही कर दिखाया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरहरा के प्रधान पति ने जिसकी सराहना अधिकारियों संग ग्रामीण भी करते नजर आए जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहरा के कई भूमहीनो का निवास सरकारी जमीन पर वर्षों से चला आ रहा था जिसका उनको मालिकाना हक दिलाने की पहल 2 वर्ष पूर्व प्रधानपति अमित सिंह द्वारा की गयी तथा खंड विकास अधिकारी से मिल गरीबों को आवास दिलाने की मांग की जिस पर आवास भी आवंटन हो गया
लेकिन तथाकथित लोगों की शिकायत पर मामला अधर में लटक गया लेकिन इसके बावजूद भी प्रधानपति ने हार नहीं मानी काफी जेद्दोजेहाद एवं विभागीय जांच के बाद आखिरकार गांव के गरीबों को उनका हक दिलाने में प्रधानपति अमित सिंह सफल हो गए जिसको लेकर रविवार को ग्राम पंचायत के खुली बैठक में एसडीएम अनुपम मिश्रा संग प्रधानपति सहित क्षेत्रीय लेखपाल एवं अन्य मौजूद होकर जमीन आवंटन की पत्रावली की कार्रवाई की खुली बैठक के दौरान प्रधानपति की पहल की सराहना खुली बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने अधिकारियों से की जिस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने प्रधान के कार्य व्यवहार एवं जनता के प्रति कर्मठता को सराहा वहीं विभिन्न औपचारिकता पूरा करने के बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा ने पात्र व्यक्तियों को जांचोंपरान्त जमीन आवंटन की बात कही बताते हैं चले की सूबे की योगी सरकार गरीबों को छत देने के लिए जिले स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित किया है प्रधानपति अमित सिंह ने अपनी बातचीत में बताया कि गांव के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने अन्य परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला स्तर स्टेडियम , डेरी फार्म सहित पूर्वांचल का पहला मान्दित बालिका विद्यालय जैसी सुविधाओं को लाने के लिए काफी प्रयासरत रहे यह सब ग्रामीणों एवं अधिकारियों से सहयोग संभव हो पाया