
रिपोर्टिंग में आशीष त्रिपाठी
गोंडा नवाबगंज प्राइम समाचार टुडे
विकासखंड के फत्तेपुर गांव के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार व प्रधान महादेव सागर को अखिल भारतीय प्रधान संघ ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया है। इनके मनोनयन से स्थानीय प्रधानो ने मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है। महादेव सागर ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने उन्हे जिम्मेदारी सौपी है।
उन्होंने कहा कि वह प्रधानो के हितो के लिए हमेशा सहयोग करते रहने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।बधाई देने वालों मे प्रधान लालजी सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान विपिन सिंह राहुल सिंह विजय पासवान सहित तमाम प्रधान व लोग प्रमुख रहे ।