चुनावी सरगर्मी
मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर पुलिस का रूट डायवर्जन प्लान, आवागमन को लेकर जाने पूरी जानकारी
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) कल मुख्यमंत्री के आगमन व जनसभा का कार्यक्रम महिंद्रा पालीटेक्निक कालेज में प्रस्तावित है। जिसमें यातायात व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन और बैरीकेटिंग की व्यवस्था चंदौली पुलिस द्वारा की गई है।
कार्यक्रम के दौरान शाम 6:00 बजे तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है
आवागमन को लेकर जाने रूट डायवर्जन
- चहनिया चौराहा- समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर उन्हें धानापुर व वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर)
- सघन तिराहा- समस्त प्रकार के भारी वाहनों को चन्दौली की तरफ न आकर डेढावल चौकी की तरफ से धानापुर डायवर्ट किया जायेगा। (जनसभा में आने वाले वाहनों को छोडकर)
- सकलडीहा अलीनगर तिराहा- चन्दौली की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को अलीनगर की तरफ से अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा। (जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोडकर)
- बसारिकपुर तिराहा- जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोडकर समस्त वाहनों को बसारिकपुर नहर से बिछिया मोड़ NH-19 की तरफ से अपने गंतव्य को भेजा जायेगा।
- पं0कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल- जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त समस्त वाहनों को NH-19 से अलीनगर व सैयदराजा की तरफ को भेजा जायेगा।
- पुलिस लाइन गेट- जनसभा में जाने वाले वाहनों को NH-19 (हाईवे) चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को NH-19 से सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा।
- डाईवर्जन पावर हाऊस अंडरपास- जनसभा में जाने वाले वाहनों को चंदौली मझवार स्टेशन के तरफ से भेजा जायेगा तथा अन्य समस्त वाहनों को पुलिस लाइन गेट से NH-19 पर चढाकर सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा ।
- बिछिया तिराहा (NH-19 कट)- किसी भी प्रकार के वाहन को बिछिया कट से पुलिस कार्यालय की तरफ नही जाने दिया जायेगा। यह मार्ग केवल कैली रोड से आने वाले वाहनों के लिए रहेगा।
- चंदौली मझवार स्टेशन कट- नवनिर्मित पुल की तरफ जनसभा में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहनों को नही भेजा जायेगा।
वही चंदौली पुलिस ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि रूट डायवर्जन की जानकारी रखते हुए अनावश्यक परेशानियों से बचने का प्रयास करें