कड़ी निगरानी के बीच होगी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू 2 घंटे समय के साथ कुल दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा परीक्षा की सूचिता को लेकर किये गए हैं व्यापक इंतजाम

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे : कस्बा सकलडीहा में कुल दो स्थानीय विद्यालयों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है जिस पर पूरी तरह से निष्पक्ष परीक्षा कराने एवं पारदर्शी बनाए रखने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जायजा लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षित पदों के सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के लिए कस्बा स्थानीय सकलडीहा इंटर कॉलेज चंदौली में कुल 480 परीक्षार्थी तथा सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में 384 अभ्यार्थियों के परीक्षा को लेकर शासन स्तर पर स्वीकृति प्रदान की गई है वहीं परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की दुर्व्यवस्था ना हो
इसके लिए बकायदा स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की तैनाती की गई है जिसके क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा संग सीओ ने दोनों परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जायजा लिया निरीक्षण के दौरान विभिन्न पहलुओं को बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा व्यवस्थापक संग बैठक की उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने कहा कि मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित सामानों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे परीक्षा केदो से 500 की मीटर की दूरी पर बैरेकेडिंग एवं जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी टीम द्वारा निगरानी की जाएगी कक्ष निरीक्षकों की बात करें तो विद्यालय प्रशासन की तरफ से आधा कक्ष निरीक्षक तैनाव किए जाएंगे तो वहीं आधा कक्ष निरीक्षक जिला प्रशासन की निगरानी में बाहरी शिक्षक तैनात किए जाएंगे इसके साथ ही प्रवेश गेट पर ही विभिन्न कागजातों को चेक करने के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा पीजी कॉलेज केंद्र व्यवस्थापक एवं कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि शासन द्वारा जारी नकल अध्यादेश को लेकर पूरी तरह से प्रदर्शिता एवं कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाएगा परीक्षार्थियों को निर्देश के साथ परीक्षा से 2 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा
दो पाली में संपन्न होगी परीक्षाएं
शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की तरफ से आरक्षी पुलिस परीक्षाएं कुल दो पाली में संपन्न करायी जाएंगी इस दौरान अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से दो घंटा पहले प्रवेश मिल सकेगा साथ ही किसी भी तरह के आधुनिक उपकरण एवं बैग मोबाइल फोन चार्जर इत्यादि चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगे
पुलिस परीक्षा की समय सारणी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों की तिथिवार पारिया घोषित की गई है
- 23 अगस्त दिन शुक्रवार
- 24 अगस्त दिन शनिवार
- 25 अगस्त दिन रविवार
- 30 अगस्त दिन शुक्रवार
- 31 अगस्त दिन शनिवार
समय प्रथम पाली 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कुल 2 घंटे (120 मिनट) तथा द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 समय दो घंटे (120 मिनट) निर्धारित किए गए हैं
परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या को लेकर आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय अधिकारियों तथा परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों से संपर्क किया जा सकता है