
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे छठ पर्व में घर आये यात्रियों को वापस काम पर जाने के लिए व देव दीपावली स्नान को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है जिसके वजह से यात्रियों को काफी मश्कत करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम
रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को चढ़ाने हेतु आरपीएफ़ प्रभारी संजीव कुमार अपने हमराहियों के साथ व पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन संस्था और समाधान की टीम लगी हुई थी तथा सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराया जा रहा है। कोई भी यात्री जिनका रिजर्वेशन नही है जानकारी के अभाव में वे भीड़ भाड़ वाली गाड़ियों में चढ़ जाते है जबकि स्पेशल ट्रेन खाली जाती है
जिसकी जानकारी उन यात्रियों को मुहैया कराई जाती है। इस अवसर पर समाधान टीम से डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता,सरदार हरमित सिंह,चंदा देवी,प्रिया कुमारी,मनोज केशरी तथा पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन संस्था के अध्यक्ष जावेद अख्तर, कुंडल सिंह, नवल किशोर युगल, किशोर कुमारी, समीक्षा, पायल श्रीवास्तव, नूर जेब बानो, प्रवीण कुमार वर्मा, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्य मौजूद रहे