चौकी पुलिस बालू बोगा में मस्त चोरों ने लोगों को किया है त्रस्त, स्वर्ण आभूषण के मुकुट सोने सहित दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए ले गए चोर

सकलडीहा कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त पर लग रहा प्रश्नचिन्ह
दो वर्ष पूर्व भी मंदिर से स्वर्ण आभूषण की हो चूकी है चोरी
वर्तमान प्रधान मदन कुशवाहा ने एक वर्ष पूर्व ही प्रतिमा पर लगाईं थी स्वर्ण आभूषण के मुकुट सोने की आंख नथिया मंटिका
ब्यूरो रिपोर्ट
नई बाजार(ज्ञानशिखा टाइम्स)।प्राइम समाचार टुडे पुलिस विभाग के मुखिया भले ही ईमानदार और लगातार आम जनमानस को राहत देने एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर कार्य कर रहे हैं परंतु वही इनके मातहत अभी भी अपनी पुरानी चाल में मत दिखाई दे रहे हैं आलम यह है कि कोतवाली क्षेत्र में आए
दिन चोरियां हो रही है जिससे आम जनमानस पूरी तरह से परेशान वह भय के माहौल में जी रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत पौनी गांव के काली माता मंदिर में चोरों ने काली माता प्रतिमा से स्वर्ण आभूषण के मुकुट,सोने की आंख, नथिया,मंटिका सहित दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए चोरी कर लिया। मंदिर पर पूजा करने गए ग्रामीणों की नजर जब प्रतिमा पर पड़ी तो अवाक रह गए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच
गए।वही चौकी पर सूचना देने की बावजूद भी घंटे बाद पहुंचे चौकी पुलिस कर्मी कोरमा पूर्ति करते नजर आए स्थानीय लोगों का आरोप है कि चौकी प्रभारी केवल अवैध बोगा बालू वाहनों से वसूली करने में एक्टिव दिखाई देते है पिछले कई महीनो में चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कई चोरियां हो चुकी हैं जिसका अब तक चौकी पुलिस ने एक भी खुलासा नहीं किया है वहीं चौकी प्रभारी के कार्यशैली पर प्रश्न उठता दिखाई दे रहा हैलोगों ने पुलिस अधीक्षक से चोरी खुलासे की मांग की है