अयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीक्राइमगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीपुलिस कार्यवाही
पुलिस ने कस्बा महराजगंज में आगजनी करने वाले 2 अभियुक्तियों को किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच महराजगंज प्राइम समाचार टुडे
महराजगंज कस्बे में बीती 14 अक्टूबर को आगजनी करने वाले आरोपी प्रेम कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद मिश्रा और सबूरी मिश्रा पुत्र गंगाराम मिश्रा निवासीगण सालिकपुरवा दा0 रमपुरवा चौकी थाना हरदी जनपद
बहराइच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन आरोपियों ने बीते 14 तारीख को महराजगंज की घटना में कस्बा महराजगंज, महेशपुरवा, जोत चांदपारा, परसोहना मे लोगों घरों के सामने खडे वाहन व घरों में आगजनी तथा घर का सामान लूटपाट किये थे। आरोपियों को बुधवार को रमपुरवा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।