पुलिस ने 63.500 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार अवैध गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस टीम द्वारा थाना चन्दौली के जयरामपुर नवहीं कट पास से किया गया गिरफ्तार
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे: चंदौली कोतवाली द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक चार पहिया वाहन में ले जा रहे 63.500 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी गगन राज सिंह मय हमराह जयरामपुर कट पर उपस्थित होकर नवहीं के तरफ से आनें वाले व जानें वाले वाहनों को रोक कर बारी-बारी से चेक कर रहे थे कि तभी कुछ समय उपरान्त एक काली कार वाहन संख्या JH01N504 आती हुई दिखाई दी परन्तु आगे चेकिंग देखकर पीछे मुड कर भागनें का प्रयास किया परन्तु सकरा मार्ग होनें एवं कच्चा रास्ता होने के कारण पीछे मुड ना सकी जिसके उपरान्त उक्त वाहन चालक की
गतिविधि संदिग्ध लगने के कारण मौजूदा पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को घेराबन्दी कर रोक लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन की डिग्गी से कुल 21 बण्डल अवैध गांजा (कुल वजन 63.500 कि0ग्रा0) बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी गाडी की डिग्गी में नाजायज गांजा है जिसे वह राउरकेला से सस्ते दामों पर खरीद कर जनपद वाराणसी में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचकर अपना जीवन यापन करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1.आशुतोष पाण्डेय पुत्र बिरेन्द्र नाथ पाण्डेय नि0 बहुवरा थाना चाँद जिला भभुआ बिहार उम्र 32 वर्ष
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0-188/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना व जनपद चन्दौली
2-मु0अ0सं0-394/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
गगन राज सिंह .उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा का0 कुलदीप कुमार का0 नन्द कुमार का0 सुमित तिवारी
का0 विजय कुमार गौड़