abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
पूजा- पाठसमाज

दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर सृजन परिवार संगठन के लोग ने की बैठक

चंदौली चहनियाँ ( प्राइम समाचार टुडे ) स्थित शिव मंदिर पर दुर्गा पूजा महोत्सव 2024 को लेकर छात्र ( सृजन परिवार ) संगठन की बैठक रविवार की देर शाम को सम्पन्न हुई । जिसमें इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने की रणनीति बनायी गयी । हर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गयी चहनियाँ स्थित शिव मंदिर पर छात्र ( सृजन परिवार ) संगठन द्वारा बिगत 25 वर्षों से भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव कराया जा रहा है । पिछले वर्षों की भांति इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव भव्य ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए हर कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी । संगठन के कोषाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल ने बताया कि इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव भव्य ढंग से मनाया जायेगा । दुर्गा पूजा के पंडाल व बड़ी बड़ी मूर्तियों के लिए कलकत्ता के कारीगर यहां आते है । करीब पांच लाख से निर्मित पंडाल को देखने के लिए दूरदराज से लोग आते है । हर कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है । बैठक में गोपाल गुप्ता,योगेंद्र मिश्रा,आनन्द सिंह,जय प्रकाश यादव, आलोक जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता,विजय गुप्ता,सुजीत सिंह,मनोज गुप्ता ,संजय गुप्ता,भरोष सोनकर,बुलेट सैनी,राकेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button