रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे ।राहुल गांधी की ओर से अमेरिका यात्रा के दौरान समाज के लोगों को लेकर दिए गए बयान से सिख समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है। समाज के लोगों ने गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीडीडीयू नगर में राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस नेता के बयान पर आपत्ति जताते हुए सिख दंगों समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार महेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का अमेरिका में सिख समाज के लोगों को लेकर दिया गया बयान आपत्तिजनक है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इनके पूर्वजों ने 1984 में सिख दंगे के नाम पर समाज के लोगों का कत्लेआम कराया। सुनियोजित तरीके से समाज के लोगों की हत्याएं कराई गईं। सिख समाज के लोगों के जेहन में वो मंजर आज भी याद है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता कि किस तरह सरकार ने समाज के लोगों की हत्याएं करवाईं। कहा कि सिख समाज के लोगों की हत्या कराने के बाद भी जी नहीं भरा तो राहुल गांधी विदेश में समाज के लोगों को लेकर अपमानजनक बयान देने लगे। समाज के लोग इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष ने काशीनाथ सिंह ने भी इसको लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आड़े हांथों लिया। इस दौरान काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और सिख समाज के लोग मौजूद रहे।