
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता की रिपोर्ट
पीडीडीयू/चंदौली।(प्राइम समाचार टुडे) अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित वार्ड नंबर 5 में पहली बारिश में ही नगर पालिका की पोल खुल गई।दिन गुरुवार को 1 घंटे के बारिश में पूरी नालियां भर कर घरों से लेकर सड़क तक पानी लबालब भरा रहा।इस दौरान कुछ घंटे के बारिश में लबालब भरे नालियों का पानी घरों में प्रवेश करने लगा और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश के मौसम में लोगों के आम जनजीवन पर इसका काफी प्रभाव देखने को पड़ सकता है। इस दौरान लोगों ने कड़ी में मशक्कत करके पानी निकालने का प्रयास किया।इस दौरान घरों में लकड़ी की कुर्सियां टेबल,मेज इत्यादि भींग कर खराब भी हो गए। नगर पालिका के कर्मचारियों को फोन करने के बाद भी
घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई चेयरमैन प्रतिनिधि को सूचित करने पर आश्वासन दिया गया कि इसको दिखा लिया जाता है।लेकिन आखिर कब तक इस प्रकार से आम जनमानस इस परेशानी को झेलती रहेगी अभी तो पहली बारिश में यह हाल है अभी पूरी बरसात बाकी है और वार्ड नंबर 5 का नाला शुरू से लेकर अंत तक पूरा भरा पड़ा है जिसको लेकर सभासद नगर पालिका अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि सभी लोग मौन है। यहां सफाई के नाम पर स्वच्छ भारत
अभियान मुंह चिढ़ाते नजर आ रहा है।भरी नालियां बजबजा रही है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने का भी खतरा मंडरा रहा है,अगर समय रहते नगर पालिका ने विशेष अभियान चला करके नालियों की सफाई नहीं किया तो यह परेशानी विकराल रूप ले सकती है। देखना यह है कि नगर पालिका इस पर कितना ध्यान देती है।