
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में बीती रात्रि में स्कूल का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर राशन,गैस सिलेंडर सहित लाखों का सामान उठा ले गए। प्रधानाध्यापिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
दुल्लापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती पांडेय ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि 16/17 तारीख की रात्रि में अज्ञात चोर विद्यालय में घुस कर रसोई घर, प्रधानाध्यापिका कक्ष तथा कक्षा के कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखा गैस सिलेंडर,4 बोरी गेहूं,5 बोरी चावल,पानी का मोटर, कुर्सी, खेलकूद का सामान,साउंड सिस्टम,पानी की पाईप उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायन सिंह बताया कि
तहरीर मिली है जांच की जा रही है। बीते 5 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने सिरसा गांव के जगदीश यादव के घर से घुस कर लाखों का जेवर उठा ले गए थे।
करीब एक माह पूर्व क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर और जलालपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 03 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।