
क्राइम ब्यूरो चीफ कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। (प्राइम समाचार टुडे)आगामी ईद के त्यौहार को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसको लेकर बुधवार को अलीनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें लोगों से प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की गई।
ईद व अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसकी तैयारी भी पहले से ही कर रखी है। ईद के दिन शांति ढंग तरीके से नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा अशांति फैलाने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर अराजक तत्व इस तरह दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। परंपरागत तरीके से मस्जिद और ईदगाह पर नमाज अदा किया जाएगा। नियमों के पालन के साथ-साथ शांति बनाए रखने की लोगों से प्रशासन द्वारा अपील की गई। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि इसमें प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है ।किसी भी समस्या के लिए तत्काल हमें सूचना दें। वही साफ सफाई, बिजली, पानी की समस्याओं को लेकर भी लोग मुखर हुए। आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव, जफरपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय, भूपौली प्रभारी अमित सिंह, किसान नेता केदार यादव, इस्तखार अहमद, शेख कयामुद्दीन, वसीम अहमद, सरवर अली, संतोष यादव, भारत चौहान, संजय प्रसाद,राजेश चौहान शाहिद तमाम लोग उपस्थित रहे।