अभिभावकों को शिक्षित समाज बनाने के लिए आगे आना होगा। उक्त बातें विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंह
रिपोर्टिंग बाई – कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर प्राइम समाचार टुडे शिक्षा के माध्यम से ही देश और प्रदेश की तरक्की संभव है। इसको आगे बढ़ाने के लिए अभिभावकों को शिक्षित समाज बनाने के लिए आगे आना होगा। उक्त बातें विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिंह ने आजाद
इंटर कॉलेज गौसपुर के एक कक्षीय भवन के उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। कहा कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालयों को भी सरकार प्राइवेट हाथों में देने जा रही है। ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षा से वंचित हो सके। लेकिन समाज के सभी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने बच्चों के हाथों में कलम पकड़ने का काम अवश्य करें। जिससे देश और प्रदेश की तरक्की संभव हो सके। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब ने कहा था कि शिक्षा उस शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा। इसलिए प्रत्येक अभिभावकों को जागरुक होकर अपने बच्चों को शिक्षित करने की जरूरत है।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव, प्रधानाचार्य सुरेश यादव,पूर्व प्रधान तिलकधारी बिंद,बैजनाथ यादव,चंद्रशेखर यादव,केदार यादव,महेंद्र माही,ड्राइवर यादव,सत्येंद्र यादव सत्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।