सामाजिक विकास हेतु मौलिक अधिकारों के प्रति अभिभावकों को जागरूक होना जरूरी — संध्या यादव
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा स्थानीय विकासखंड खडेहरा स्थित अमर ज्योति संस्था में शनिवार को अभिभावक मीटिंग के द्वारा अभिभावक कानूनी जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह, एव सुपरवाइजर संध्या यादव एवं संस्था प्रधानाचार्या रेखा सिस्टर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया इस दौरान दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा कक्षा 2 के छात्र अमर्त्य प्रताप व शिवा द्वारा मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर स्वागत किया गया अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जानकारी प्रदान करते हुए जिला चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत सिंह, ने कहा कि छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं, बालिकाओं के उत्थान को लेकर शासन द्वारा विभिन्न कल्याणकारी
योजनाएं संचालित की जा रही हैं वहीं मुख्य योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सर योजना, बाल विवाह, शिशु देखभाल सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की केस वर्कर कौशल कुमार ने कहा की लावारिस बच्चों से संबंधित कोई भी सूचना आप पुलिस एवं बाल चाइल्ड केयर को उपलब्ध करा सकते
हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है संस्था कोऑर्डिनेटर सुजीत कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसके साथ ही विद्यालय बीच की कड़ी का रोल निभाते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का ज्ञान प्रदान करने में मदद करता है कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक सत्यनारायण प्रसाद, श्याम बहादुर भारती, लल्लू जी, शिक्षिका प्रधानाचार्या सिस्टर रेखा, शिनिशा मैम, प्रियंका सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव, अलका सिंह, पूर्णिमा शाह, सहित सैकड़ों किशोरियां एवं अन्य लोग मौजूद रहे