प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 के लिए उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे : विकास खंड में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 के लिए उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को सुचारू रूप से संचालित कर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना है। गोष्ठी का संचालन करते हुए खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने कहा कि शासन कि मंशा है कि हर जरुरतमंद व्यक्ति पक्का मकान बना सके। जिससे गांव में आवास की समस्या का समाधान हो सके।कहा कि पात्रता के मानकों में सरकार ने
बदलाव किया है।अब नए मानको के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसमें आश्रय विहीन परिवार, कच्चे व जीर्ण -शीर्ण में रहने वाले, बेसहारा व भीख मांग कर खानज वाले परिवार,हाथ से मैला ढोने वाले,आदिम जनजातिए समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर को ही आवास योजना का लाभ मिलना है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह ने कहा कि हर गरीब परिवार के सिर पर छत हो
सरकार की यही मंशा है। प्राथमिकता के साथ पात्र व्यक्तियों का चयन हो। गोष्ठी में मौजूद ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को भी रखा जिसे खंड विकास अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। लालजी सिंह, संतोष पाण्डेय उर्फ कक्के ,किशनलाल यादव, दुर्गेश पांडेय, शहबाज खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।