abc111
abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अनोखी खबरअपडेटअयोध्याआवाजआस्थाउत्तर प्रदेशखुशखबरीगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजागरुकताजानकारी

बाल विवाह मुक्त भारत, बालश्रम मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट

चंदौली शहाबगंज।प्राइम समाचार टुडे ब्लाक में बाल विवाह व बालश्रम मुक्त बनाने के आवहन के लिए सरकार, पंचायत, समाज के चिन्तनशील लोगो के साथ सम्मेलन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया की भारत सरकार द्वारा अभी हाल हि मे भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने का अभियान

शुरू किया गया है। हम भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शुरुआत अपने घर, पास पडोस अपने ग्राम पंचायत व ब्लाक से करना होगा। बाल विवाह, बाल श्रम एक समाजिक बुराई हि नही बल्की कानून का भी उल्लंघन है। जब किसी लड़की का बाल विवाह होता है या कोई

बच्चा बाल श्रम करता है तो न हि सिर्फ उसका बचपन खराब होता है उसकी शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास भी बाधित होता है बच्चे अपना खुशहाल जीवन नही जी पाते है। ऐसे मे हम सबकी भुमिका है। कि हम सब आगे है और बाल श्रम, बाल विवाह कही होता है तो इसका विरोध करे और तुरन्त इसकी सुचना चाइलडलाइन को करे जिससे समय रहते बच्चे का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। इस संदर्भ में 10 ग्राम प्रधान को सम्मानित किया गया कि

अपने अपने गांव को बाल विवाह व बाल श्रम मुक्त गांव बनाए। और पोस्टर का विमोचन किया गया। बाल कल्याण समिति से धर्मेंद्र सिंह ने बाल विवाह, बालश्रम पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंचायत की इसमे भुमिक बहुत हि अधिक है। और 18 वर्ष के नीचे के किसी बच्चों को किसी प्रकार का दुर्व्यवहार हो रहा हो वह 1098 पर काल कर सकते है और बाल कल्याण विधिक कारवाही के लिए सदैव तत्पर है।

डाक्टर परशुराम सिंह (वृक्ष बंधु) के द्वारा कहा गया कि संस्था गांव में बहुत ही अच्छा काम कर रही है बाल श्रम मुक्त भारत और बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर चकिया और शहाबगंज ब्लॉक को इस सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म कराने हेतु सभी बच्चों महिलाओं और पुरुषों को जागरुक करने कि आवश्यकता है। अजय राय के द्वारा बच्चों के शोषण को रोकने के लिए कानूनी कारवाही को भी त्वरित करना पड़ेगा। अध्यापिका रीता पाण्डेय के द्वारा

बताया गया कि आज जिस तरह से बच्चे इस पहल को कर रहे है एक दिन जरूर अपने मुद्दों को लेकर विजय हासिल करेंगे । बस बच्चों को मौका मिलना चाहिए। डॉ भानुजा शरन लाल के द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य और बाल विवाह और बाल श्रम से संबंधित अकड़े को विस्तृत रूप से बताते हुए 2030 तक खत्म करने के लिए आम जन मानस को भी आगे आना पड़ेगा। जिससे इस प्रकार की कुरीतिया दूर हो सके। अभी ग्राम बाल कल्याण एवम् सरंक्षण समिति के बाल प्रतिनिधियों एवं युवा समूह के सदस्यों द्वारा गीत गाना, नाटक पेन्टिंग के माध्यम से बाल विवाह व बाल श्रम रोकने के लिये जागरुक किया जा रहा। कुछ पेंटिंग का परदर्शनी लगाया गया । यह कार्यक्रम संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान , जिला बाल संरक्षण इकाई और मृत्युजंय पाण्डेय महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमे की कार्यक्रम की अध्यक्षता अणिमा पाण्डेय के द्वारा किया गया। जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर के द्वारा प्रत्येक गांव बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिये कहा गया। और मुश्ताक अहमद भी बच्चों के संरक्षण की बात कही।महाविद्यालय के प्रबंध डॉ चंद्रशेखर पाण्डेय के बताया गया कि आज जो बच्चे कार्यक्रम में अपने नाटक, गीत, व डांस के माध्यम से प्रतिभा दिखा रहे है यही एक दिन अवश्य बाल विवाह,बाल श्रम को दूर करने में सहयोग करेगा। इन बच्चों को बहुत बहुत धन्यवाद।कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा व शहनाज़ बानो के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन देवेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामअशीष, अरविंद गुप्ता, प्रधान पति असगर अली, त्रिलोक, और संस्था से प्रीति, संजू, सहाना, गुलाब, जितेंद्र, अखिलेश, नारायन कमरान, मुकेश इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button