ब्यूरो रिपोर्ट
06 दिसंबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे कलेक्ट्रेट में होगा आयोजित
चंदौली। प्राइम समाचार टुडे “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन कल दिन मंगलवार समय 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार चंदौली में आयोजित किया गया है जिसमें जनपद के किसी भी प्रकार की पीड़ित महिलाएं स्वयं उपस्थित होकर या मोबाइल नंबर 9794340651 के माध्यम से जिलाधिकारी से संवाद स्थापित कर सकती हैं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम के तहत अपनी समस्याओं को रख सकती हैं जिसमें पीड़ित महिलाए एवं बालिकाए, पाक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या सुमंगला योजना, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में स्वयं उपस्थित होकर या डेडिकेट मोबाइल नम्बर-9794340651 पर संवाद स्थापित किया जा सकता है। प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनपद में किसी भी तरह से महिलाओं बालिकाओं के हो रहे उत्पीड़न को प्रभावी रूप से रोकने एवं प्रभावी कार्रवाई को लेकर क्रियान्वित किया जाएगा