ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
मनकापुर(गोडा)प्राइम समाचार टुडे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विद्यालय प्रबंधतंत्र व जनप्रतिनिधियो की संयुक्त रुप से एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी विशिष्ट अतिथि चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी व जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चो वैभव सिह रहे ।
कस्बे के मध्य स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर मे ग्राम प्रधानो विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष/स्थानीय निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापको का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी कार्यक्रम उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर द्वारा किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि और समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया गया व कार्यशाला के उद्देश्यों एजेंडा के बारे में जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी द्वारा बच्चो को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया इस के लिए
शिक्षक,अभिभावक सभी को प्रयास करके बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जाय।विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयर मैन दुर्गेश सोनी द्वारा शासन की मिशन कायाकल्प की योजना के संचालन से विद्यालय का भौतिक परिवेश बेहतर हुआ है वैभव सिंह द्वारा गुणवत्ता शिक्षा पर बल दिया गया।बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाय।मंच का संचालन सर्वेश भास्कर द्वारा किया गया।संदर्भदाता एआरपी जितेंद्र वर्मा द्वारा डीबीटी के विषय में चर्चा की गई।डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का
उपयोग छात्र-छात्राओं के यूनिफॉर्म ,जूता मोजा, स्वेटर,स्कूल बैग ,स्टेशनरी क्रय किया जाय।ऑपरेशन कायाकल्प व निपुण भारत मिशन के अंतर्गत गुणवत्ता शिक्षा के लिए विभाग द्वारा प्राप्त विभिन्न शैक्षणिक सामग्री का प्रयोग,दीक्षा एप, रीड अलांग एप, निपुण लक्ष्य एप के प्रयोग पर विस्तृत चर्चा की गई। भोला प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के कर्तव्य व दायित्व , विद्यालय प्रबंध समिति का गठन तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चो के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष अनिल द्विवेदी , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अंगद प्रसाद, जूनियर शिक्षक संघ के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह,विशिष्ट बीटीसी के अध्यक्ष राम गोपाल,ग्राम प्रधान जैदवा,ग्राम प्रधान ललकपुर , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिक्षक सुनील गुप्ता,राजेश यादव ,अजय सिंह,आलोक श्रीवास्तव ,विपिन मिश्रा,सत्येंद्र सिंह,पंकज सिंह,बलजीत कनौजिया,राजेश शुक्ला,कल्पना सिंह, चांद अली, शिव नारायण पांडे,अमरजीत वर्मा ,बुधराम,बजरंग बहादुर आदि मौजूद रहे।