अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के आदेश

चंदौली (प्राइम समाचार टुडे) शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा से उत्पाती आकर चुनाव में खलल ना डाल सकें इसको लेकर बॉर्डर की सुरक्षा का खाका तैयार करें ।


चन्दौली पुलिस बिहार पुलिस से संपर्क कर बैरियर के स्थान और अन्य इंतजाम को पूरा कर ले। तथा अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के साथ मौजूद अफसरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि CRPF, PAC समेत अन्य सुरक्षाकर्मी, जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है, उनके रुकने के साथ और भी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. पोलिंग बूथों का चुनाव अफसर निरीक्षण कर लें. सुरक्षा के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं को पूरी कर लें. फ्लाइंग स्कायड टीम द्वारा व चेक पोस्ट पर कराये सघंन चेकिंग

आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में प्रभावी हो गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते बॉर्डर सील कर अंर्तराज्यीय जांच चौकी बनाकर वाहनों की सघनता से पड़ताल करे तथा समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी करे । कि आप एक वक्त में एक साथ पचास हजार रुपये से अधिक रकम लेकर न चलें, यदि बहुत आवश्यक है तो कागजात और कारण तत्काल बता दें। अन्यथा पैसा जब्त हो जाएगा।