ग्राम संगठन (VO) के सामाजिक कार्यकरिणी समिति (SAC) का भोजन, पोषण, स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता (FNHW) विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन।
ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी प्राइम समाचार टुडे आज के समय में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही जीवन में सफल हैं उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद चन्दौली के विकास खण्ड चहानियां व धानापुर से चयनित ग्राम संगठन (VO) के सामाजिक कार्यकरिणी समिति
(SAC) के भोजन, पोषण, स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता (FNHW) विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कही।
उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे हम आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए छोटे – छोटे स्वरोजगार अपनाते हैं उसी प्रकार हमें अपने दैनिक
जीवन में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहने के लिए व्यक्तिगत रूप से साफ सफाई रखने तथा पोषण युक्त खान पान के छोटे छोटे पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। जिससे हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा जो कही न कही अपने स्वास्थ्य के ऊपर अस्पतालों में खर्च कर रहे हैं उसे बचा सकते हैं।
इस अवसर पर ज्येष्ठ अनुदेशक संजय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को आप सभी दीदियां अपने जीवन में उतारे और इस विषय पर ग्राम संगठन की बैठकों में चर्चा करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन दिवसों में प्रशिक्षक दीपा यादव, शिवदत्त सिंह व हिरेंद्र नाथ द्वारा सत्रवार प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए स्वच्छता पर ध्यान देने योग्य बातें, व्यक्तिगत साफ-सफाई, पोषक आहार, स्वच्छ व शुद्ध जल आदि विषयों पर विस्तार में जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में सुरेश तिवारी, मुलायम सिंह यादव, नीरज कुमार, अजीत कुमार, रेखा, मधु, उर्मिला देवी, रीता देवी, चन्दा देवी, रेनू देवी, आरती पाल, सुमन देवी, सुनीता, माधुरी देवी, किरन सिंह, अफसाना बेगम, शैरून निशा, पिंकी कुमारी, अर्चना देवी, मंजू देवी, सोनी देवी सहित 74 दीदियां उपस्थित रही। समापन अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ग्रुप फोटोग्राफ तथा यात्रा भत्ता वितरित कर प्रशिक्षण के समापन किया।
(फोटो)