बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत दूसरे का चल रहा है इलाज।
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज के पास मंगलवार की शाम बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों को बेकाबू ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी थी। जिसके बाद दोनों घायल युवकों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहाँ उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।
थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव के लालापुरवा निवासी चचेरे भाई सूरज (18) पुत्र भाईलाल और प्रमोद (19)पुत्र छोटेलाल आधार कार्ड में संसोधन कराने के लिए नवाबगंज बाजार गये थे। वहां से वापस घर लौटते समय रास्ते में श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज के पास अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी थी। परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कालेज ले गये। करीब 05 बजे जैसे ही परिजन मेडिकल कालेज पंहुचे वहीं प्रमोद ने दम तोड़ दिया। चिकित्सक सूरज को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
इनसेट :- बुधवार की शाम 05 बजे जब प्रमोद का शव घर पंहुचा तो कोहराम मच गया। पिता और परिजनों के करुण क्रंदन से लोगों के कलेजे पसीज उठे। मृतक के घर पर गांव और क्षेत्र के सैकङो लोग जमा हो गए।
बुझ गया परिवार का चिराग, पथरा गयीं पिता की आंखे।
मृतक प्रमोद अपने माता-पिता की इकलौता औलाद था।
मृतक सूरत में मेहनत मजदूरी करता था। नवरात्रि में ही वह गांव वापस आया था। मृतक की मां करीब 16 वर्ष पहले ही बेटे और पति को छोड़कर भाग गई थी। मृतक का पिता छोटेलाल ने मेहनत-मजदूरी कर प्रमोद के लिए मां-बाप दोनों की जिम्मेदारी अकेले निभाई थी ताकी बेटा बुढ़ापे का सहारा बन सके लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने छोटेलाल को तोड़कर रख दिया है आंखो के आंसू सूख चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्राली लेकर भाग लिया। किन्तु आगे 200 मीटर दूर जाकर ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्राली तो मंगलवार को ही थाने ले आयी थी। किन्तु चालक का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है। वहीं घटना स्थल पर तिवारी कोचिंग व यूनियन बैंक के सीसीटीवी सहित इस मार्ग पर लगे अन्य कैमरो की सहायता से चालक की पहचान आसान हो जाएगी।
मृतक के चाचा राम जियावन ने थाने पर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।