abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अनोखी खबरअयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशउपलब्धिकार्यवाहीक्राइमगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीपुलिस कार्यवाही

शराब की भारी खेप करीब 05 लाख रुपये बरामदगी के साथ 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट

चन्दौली प्राइम समाचार टूडे पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे अवैध शराब एंव मादक पदार्थो की तस्करी की रोक थाम को लेकर कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसारसदर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शराब तस्कर के कब्जे से 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित

कीमत करीब 05 लाख रुपये) व एक ट्रैक्टर वाहन संख्या BR24GD0611 बरामदगी के साथ 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। बताते चले कि उ0नि रावेन्द्र सिहं मय हमराह चौकी नवीन मण्डी चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि जरिये मुखबिर से

सूचना प्राप्त हुई की अज्ञात वाहन में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नवीन सब्जी मण्डी के सामने चेकिंग के दौरान एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जिसका नम्बर BR24GD0611 जिसमे ईंट लदी ट्राली लगी थी। ईट हटवाकर देखा गया तो चार परत ईट के नीचे कुल 55 पेटी 8 पीएम ट्रेट्रा पैक 180 ml अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल मात्रा 475.20 लीटर बरामद हुआ ट्रैक्टर का

रजिस्ट्रेशन नं0 BR24GD0611 ई चालान एप्प से चेक किया गया तो चेक करने पर वाहन स्वामी मनोज पाण्डेय पुत्र मदन पाण्डेय निवासी मोहता काराकट रोहतास बिहार चेचिस नं0 EUHSP1474821SM ई0नं0 3100NS44G1458788F31 पाया गया व जिसका भौतिक सत्यापन किया गया तो सही पाया गया। पकड़े गये वाहन चालक की पहचान कुन्दन कुमार पुत्र स्व० हलिवन्त सिंह निवासी बहुआरा थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास उम्र करीब 24 वर्ष के रुप में हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

पूछताछ के दौरान पकडे गये अभियुक्त ने बताया कि मै हाइवे में ट्रैक्टर ले कर जाता हूं व हाइवे पर एक व्यक्ति आता है अलीनगर से कुछ दूर आगे माल लदा ट्रैक्टर मुझे मिल जाता है मैं वही से लेकर बिहार चला जाता हूं जहां पर शराब बिक्री पर प्रतिबन्ध है तो वहां पर शराब को ऊचे दामो पर बेच कर ट्रैक्टर मालिक को काफी मुनाफा प्राप्त होता है मुझे प्रति चक्कर के हिसाब से 10000/- रु0 प्राप्त होता है ।

*पंजीकृत मु0अ0सं0-*
मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना व जनपद चन्दौली

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
कुन्दन कुमार पुत्र स्व0 हलिवन्त सिंह निवासी बहुआरा थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास उम्र करीब 24 वर्ष
(गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।)

*बरामदगी का विवरण-*
1.55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये)
2.एक ट्रैक्टर ट्राली वाहन संख्या BR24GD0611

*गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरण-*
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह चन्दौली जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 रावेन्द्र सिंह
3.उ0नि0 सूरज सिंह
4.का0 नीलकमल यादव
5.का0 विजय कुमार

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button