
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली (प्राइम समाचार टुडे) नशे की लत से युवा वर्ग को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी क्योंकि किसी भी देश का भविष्य उस देश का युवा ही होता है उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर द्वारा केदार धाम वाटिका, चन्दौली में आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में प्रायोजित नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन NAPDDR योजनांतर्गत मास्टर वालेंटियर्स के एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी वाराणसी विमल कुमार सिंह ने कही। उन्होंने प्रशिक्षुओं का आह्वान करते हुए कहा कि कहा समाज में आप जहां भी है वहीं से नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान देने की लिए आगे आएं।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रतिभागियों को नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन NAPDDR की राष्ट्रीय योजना एवं उत्तर प्रदेश के आंकड़ों, मादक पदार्थों पर निर्भरता, व्यसन से निवारण के उपाय तथा उपचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि NAPDDR योजना का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति शिक्षित एवं जागरूक करना तथा नशे की लत के प्रति निंदित व्यवहार व भेदभाव में कमी लाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है।
इसी कड़ी में प्रशिक्षक के. एल. पथिक द्वारा प्रशिक्षुओं को मादक द्रव्यों के कारण तथा उनके शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं
सामाजिक दुष्परिणाम तथा मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अन्त में सभी के द्वारा नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी सुरेश तिवारी, राकेश कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, आदर्श कुमार गुप्ता, तौफीक, दीपा यादव, जानकी यादव, सुनीता देवी, राधा तिवारी, संध्या जायसवाल, रेनू देवी, प्रतिमा गौतम, किरन, सोनी, प्रेमा देवी, गीता यादव, विमला मौर्या, गायत्री देवी, नीलम शर्मा, राधिका, उर्मिला देवी, मनीषा देवी, शाहजहां आदि सहित जनपद चन्दौली के विभिन्न क्षेत्रों से 50 वालेंटियर्स की उपस्थिति रही।