पीजी कॉलेज में एक दिवसीय प्रवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित इग्नू से जुड़ छात्र ले सकते हैं कई विषयों का लाभ
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे: सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा में इग्नू अध्ययन केंद्र 48047 द्वारा एक दिवसीय प्रवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक .इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय डॉक्टर उपेंद्र नभ त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि ने कहा कि इग्नू में कई रोजगार परख कार्यक्रम चल रहे हैं
इसमें प्रवेश लेकर छात्र अपना भविष्य सवार सकते हैं वह उत्कृष्ट पाठ्यक्रम है और भविष्य में प्रतियोगिकी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी होता हैl क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ संजय कुमार ने कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय प्रकृति का विश्वविद्यालय है इसकी डिग्री की मान्यता पूरे विश्व में है lइग्नू से जुड़ना विद्यार्थी के लिए गर्व की बात होती है l प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने कहा की इग्नू विभिन्न प्रकार के रोजगार पाठ्यक्रम चल रहा है महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं रेगुलर कोर्स के साथ-साथ रोजगार परख पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकती l
कार्यक्रम में लाइब्रेरी साइंस के प्रवक्ता अजय कुमार यादव डॉक्टर इंद्रजीत सिंह मनोज पांडे डॉ प्रमोद पांडे ए लिपिक धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे अंत में क्षेत्रीय निदेशक ने प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे से इग्नू के विकास के लिए वार्ता की इग्नू के कार्यालय का निरीक्षण भी किया और इग्नू के स्टाफ से वार्तालाप भी कियाl इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने किया lकार्यक्रम का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वय प्रोफेसर शमीम राइन ने किया