अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली के लाख प्रयास के बावजूद भी क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध शराब का धंधा
सकलडीहा (प्राइम समाचार टुडे) जनपद स्तर पर जनपद में अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी लगाम को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार अपने मातहतों को कड़े निर्देश जारी कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इसके बावजूद भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है सोमवार को कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पान की गुमटी चतुर्भुजपुर बाजार से एक अभियुक्त को 25 अदद अवैध देशी शराब ब्लू लाईम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-53/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब विक्रेता विजय कुमार चौरसिया उर्फ लल्लू पुत्र राकेश कुमार चौरसिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चतुर्भुजपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को कोतवाली पुलिस के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 25 अदद अवैध देशी शराब ब्लू लाईम तलाशी के दौरान बरामद किया गया इस बाबत प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि अवैध शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने में संजय कुमार सिंह, उ0नि0 शिवकुमार यादव, का0 रविप्रकाश तिवारी ,का0 अरविन्द सिंह कोतवाली इत्यादि पुलिसकर्मी मौजूद रहे